Sikander Nache Nache song: सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का तीसरा गाना रिलीज कर दिया है, जिसमें वह खूब डांस करते नजर आ रहे हैं, इस गाने में रश्मिका मंडाना के साथ की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी है।
सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का एक नया गाना रिलीज कर दिया है. गाने का नाम है सिकंदर नाच नाच 17 मार्च को इस गाने पर टीज़र जारी किया गया था और कहां गया था कि 18 मार्च को गाना रिलीज होगा अब आखिरकार भाईजान ने फैंस को इस नए गाने की सौगात दे ही दी हैं।
इस गाने में सलमान खान के साथ फिल्म की फीमेल लेडी एक्टर्स रश्मिका मंडाना नजर आ रही है। डांस फ्लोर पर दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, भाई जान अपने स्वैग भरे अंदाज के साथ खूब डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी इस गाने में खूब जच रही है.
ये भी पढ़ें
|Chhaava worldwide collection: छावा ने वर्ल्डवाइड बनाया नया रिकॉर्ड, कितने करोड़ कंकर रजनीकांत को पछाड़ा
|
इसमें सिकंदर नाचे नाचे मिलने को दी है आवाज समीर अनजान ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं।
सिद्धांत मिश्रा कंपोजर है, साथी उन्होंने अतिम मिश्रा और आकाश के साथ मिलकर इस गाने को आवाज दी है. यह इस फिल्म का तीसरा गाना है. इससे पहले मेर्क्स ने दो और गाने भी रिलीज किए हैं. पहले गाने का नाम जोहरा जबी और दूसरे गाने का नाम बम बम भोला है, जो एक होली होली सॉन्ग है. दोनों गानों को फैंस ने काफी पसंद किया है, इसके बाद अब भाई जान तीसरा गाना लेकर आ गए हैं,
फैंस को टेलर का इंतजार
सलमान खान ईद के मौके पर सिकंदर के जरिए बड़े पर्दे पर धमाका करने की तैयारी में है. उनके चाहने वाले भी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड है.एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सत्यराज भी नजर आने वाले हैं. बाहुबली, में कटप्पा के रोल के लिए जाने जाने वाले सत्यराज इस फिल्म में विलेन के रोल में दिखने वाले हैं. तीनों गानों के साथ-साथ मेर्क्स इस फिल्म का टीजर भी पहले ही रिलीज कर चुके हैं. भैंस को अभी इस फिल्म के ट्रेलर का भी इंतजार है. फिल्म रिलीज से एक हफ्ते पहले इसका टेलर सामने आ सकता है।
ये भी पढ़ें
TESLA थैंक्स के लिए खुशखबरी? इंडिया आ रही है यह दो कार्य सेटिस्फेक्शन प्रक्रिया शुरू
3 thoughts on “Sikandar Nache Nache song: सिकंदर नाचे नाचे पर खूब नाचे सलमान खान,”